Telegram Group & Telegram Channel
21 October 2022 Current Affairs

📚📚📚📚📚❤️❤️

देश के सभी पुलिस बलों द्वारा “पुलिस स्मृति दिवस” हर वर्ष कब मनाया जाता है?
Ans. 21 अक्टूबर - वर्ष 1959 आज ही के दिन चीन के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भारतीय वीरो ने जान गंवाने वाले दस बल के वीर जवानों के बलिदान की याद में पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

कौनसी योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना बन गयी है जिसके तहत 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) - प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) तहत लगभग 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुकी है और यह विश्व की सबसे बड़ी आवास योजना के रूप में उभरी है.

ब्रिटेन गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया वे कितने दिन तक इस पद पर रही?
Ans. 43 दिन - सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन का गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया था. सुएला ब्रेवरमैन हिंदू तमिल मां उमा और गोवा मूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडिस की बेटी हैं.

बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘शैली सिंह’ ने किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है?
Ans. लंबी कूद - एथलीट एवं अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर शैली सिंह जोकि उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी की बेटी है ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी किस राज्य में आयोजित को जाएगी?
Ans. मध्य प्रदेश - केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा की मध्य प्रदेश राज्य को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी दी गई है।

किस देश की प्रधानमंत्री पीएम लिज ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की?
Ans. ब्रिटेन - पीएम लिज ट्रस ने हाल ही में ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सिर्फ 45 दिन तक ही कार्यरत रही है.

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया से किस मिशन की शुरुआत की है?
Ans. मिशन लाइफ - केवड़िया से हाल ही में मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट) की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है.

हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन’ का निधन हो गया वे किस खेल से सम्बंधित थे?
Ans. रग्बी - स्पेन की यात्रा पर लापता हुए होने के बाद आस्ट्रेलिया के रग्बी लीग खिलाड़ी लियाम हैम्पसन एक नाइट क्लब में मृत पाए गए हैं।



tg-me.com/GkGs_trick27/4557
Create:
Last Update:

21 October 2022 Current Affairs

📚📚📚📚📚❤️❤️

देश के सभी पुलिस बलों द्वारा “पुलिस स्मृति दिवस” हर वर्ष कब मनाया जाता है?
Ans. 21 अक्टूबर - वर्ष 1959 आज ही के दिन चीन के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भारतीय वीरो ने जान गंवाने वाले दस बल के वीर जवानों के बलिदान की याद में पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

कौनसी योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना बन गयी है जिसके तहत 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) - प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) तहत लगभग 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुकी है और यह विश्व की सबसे बड़ी आवास योजना के रूप में उभरी है.

ब्रिटेन गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया वे कितने दिन तक इस पद पर रही?
Ans. 43 दिन - सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन का गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया था. सुएला ब्रेवरमैन हिंदू तमिल मां उमा और गोवा मूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडिस की बेटी हैं.

बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘शैली सिंह’ ने किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है?
Ans. लंबी कूद - एथलीट एवं अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर शैली सिंह जोकि उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी की बेटी है ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी किस राज्य में आयोजित को जाएगी?
Ans. मध्य प्रदेश - केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा की मध्य प्रदेश राज्य को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी दी गई है।

किस देश की प्रधानमंत्री पीएम लिज ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की?
Ans. ब्रिटेन - पीएम लिज ट्रस ने हाल ही में ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सिर्फ 45 दिन तक ही कार्यरत रही है.

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया से किस मिशन की शुरुआत की है?
Ans. मिशन लाइफ - केवड़िया से हाल ही में मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट) की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है.

हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन’ का निधन हो गया वे किस खेल से सम्बंधित थे?
Ans. रग्बी - स्पेन की यात्रा पर लापता हुए होने के बाद आस्ट्रेलिया के रग्बी लीग खिलाड़ी लियाम हैम्पसन एक नाइट क्लब में मृत पाए गए हैं।

BY भारतीय संविधान 📚📚


Warning: Undefined variable $i in /var/www/tg-me/post.php on line 280

Share with your friend now:
tg-me.com/GkGs_trick27/4557

View MORE
Open in Telegram


भारतीय संविधान Telegram | DID YOU KNOW?

Date: |

How Does Telegram Make Money?

Telegram is a free app and runs on donations. According to a blog on the telegram: We believe in fast and secure messaging that is also 100% free. Pavel Durov, who shares our vision, supplied Telegram with a generous donation, so we have quite enough money for the time being. If Telegram runs out, we will introduce non-essential paid options to support the infrastructure and finance developer salaries. But making profits will never be an end-goal for Telegram.

भारतीय संविधान from us


Telegram भारतीय संविधान 📚📚
FROM USA