Telegram Group Search
उसूलों पर जब आंच आए, तो टकराना
जरूरी है..
जिंदा हो !! तो जिंदा नजर आना

जरूरी है..
क्रोध क्या है .... ??

दूसरों की गलती की सजा
खुद को देना !! 🖤
वो मत भूलो,
जिसमे आज आपको हजारों गलतियां नजर आती है
कभी तुम उसके ही
दीवाने हुआ करते थे .. !!

...💔
ऊपरवाले ने सारे प्राणी टेढ़े बनाए, मगर वो चलते सीधे है
एक मनुष्य जात को ही सीधा बनाया, मगर वो टेढ़ा ही चलता है।


...💯
जैसे ही इंसान के पास सत्ता और धन हासिल हो जाता है

समाज को तुरंत उसमे अच्छाइयां और महानता दिखनी शुरू हो जाती है।


- अज्ञात
डोरबेल बजा कर बाहर इंतजार करना भी वो विश्वास का प्रतीक है,
की अंदर वाला इंसान तुम्हे अपने अंदर जरूर समा लेगा।


...〽️ayurdhvaj
“सबको लगता है खुद के समाज को छोड़ के बाकी सबके समाज अच्छे और सही है”

. . . . कहा ना.... सिर्फ लगता है।

कटाक्ष
खूबियां, खामियाँ सभी में होती हैं....
इतना बेहतर ना ढूंढो कि बेहतरीन
खो बैठो
मोहल्ले की गलियां अब उदास है।।
सुना है वो दोपहर मैं बेखौफ दौड़ने वाले
बच्चे अब जिम्मेदार हो गए है...



•‿•
इंसान तब तक अच्छा रहता है, जब तक सहता रहता है,
जैसे सफाई दे देगा दुनिया उसे रावण बना देगी .. !!

- मयूर ध्वज🖤
उसे अब जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता, में कैसा हूं,,
मैने कहा ठीक हु और उसने मान भी लिया ... !!


💔
प्रेम में पड़ी स्त्री का नाराज़ होकर DP हटा लेना.....

प्रेमी के लिए भारत बंद जैसा होता हैं !!




@hindipanktiya ❤️😁
रब रखे तो कोई मार नही सकता
रब मारे तो कोई बचा नही सकता .. !!
... @hindipanktiya
समाज की व्यवस्था उसी प्रकार की गई है,

की तुम्हारे द्वारा की गई 100 मदद को भूल कर
तुम्हे उसी एक बार के लिए कोसा जाए,
जिसमे तुम खरे नहीं उतर पाए ..💛
...
@hindipanktiya
में गहरा हूं, मुझमें दो ही लोग डुबकी लगाते है
एक जो तैरना जानते है और एक जो डूबना ... 💓
...
@hindipanktiya
मुसीबत में तुम अकेले हो तो गम कैसा,
हर कोई डूबती नाव से यहां उतर ही जाता है।🚣🏻
...
@hindipanktiya
दुनिया सबको यही बताएगी, की तुमने उनके साथ
ये किया - वो किया

वो कभी नही बताएंगे की,, उनकी किन हरकतों की वजह से तुमने ये किया ..!!

समझना कठिन है दो बार पढ़ना ...
💔
“बिन बुलाए आ जाता हैं कोई सवाल नहीं करता”

क्यों तेरा ख्याल मेरा ख्याल नहीं करता...!!






🙁🫀⁉️
जूड़े में बाँध लिया
मैंने तुम्हें
फूलों की तरह...

महकना होगा
तुम्हें अब
मुझमें उम्र भर...


❤️❤️
To ignore someone who doesn't care for you, it's essential to limit contact, focus on your own well-being, set clear boundaries, practice self-care, and seek support from trusted individuals. By prioritizing your emotional health and distancing yourself from toxic relationships, you can cultivate a positive and fulfilling life centered around those who genuinely care for you.
2024/05/13 23:19:17
Back to Top
HTML Embed Code: