Telegram Group Search
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

प्रेम सिर्फ शारिरिक नहीं होता हैं ,
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता हैं ,
प्रेम व्यक्तित्व से होता है ,
इंसान के व्यवहार से होता है ,
किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती है ,
किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती है ,
तुम कितने अनमोल हो उसके लिए ,
जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं ,
अपने व्यस्त समय मे से भी ,
जो आपके लिए समय निकालता हैं ,
जिसको आप समझते हो और
जो तुम्हें समझता हो ,
ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा ,
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं।

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

जब #तक वो मुझे #prapose 😍😍 #नहीं karta,😐😌😕😕

#मैं खाना नहीं #khaugi बात #खत्म🙈🙄😒😒🙈🙈🙈

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

दिल्लगी ने दी हवा थोड़ा सा धुंआ उठा.... 😎🙈फिर मैने पानी💧डाल दिया ना आग जली ...🔥🔥
ना दोस्ती प्यार में बदली 😛😌🙄किस्सा खत्म 😂😂😂🙈🙈

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
जीवन की सच्चाई
एक आदमी की चार पत्नियाँ थी ।
वह अपनी चौथी पत्नी से बहुत प्यार करता था और
उसकी खूब देखभाल करता व उसको सबसे श्रेष्ठ देता ।
वह अपनी तीसरी पत्नी से भी प्यार करता था और
हमेशा उसे अपने मित्रों को दिखाना चाहता था ।
हालांकि उसे हमेशा डर था की वह कभी भी किसी
दुसरे इंसान के साथ भाग सकती है ।
वह अपनी दूसरी पत्नी से भी प्यार करता था । जब
भी उसे कोई परेशानी आती तो वे अपनी दुसरे नंबर
की पत्नी के पास जाता और वो उसकी समस्या
सुलझा देती ।
वह अपनी पहली पत्नी से प्यार नहीं करता था
जबकि पत्नी उससे बहुत गहरा प्यार करती थी
और उसकी खूब देखभाल करती ।
एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गया और जानता था
की जल्दी ही वह मर जाएगा । उसने अपने आप से
कहा, "मेरी चार पत्नियां हैं, उनमें से मैं एक को अपने
साथ ले जाता हूँ..जब मैं मरूं तो वह मरने में मेरा साथ
दे ।"
तब उसने चौथी पत्नी से अपने साथ आने को कहा
तो वह बोली, "नहीं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और
चली गयी ।
उसने तीसरी पत्नी से पूछा तो वह बोली की,
"ज़िन्दगी बहुत अच्छी है यहाँ जब तुम मरोगे
तो मैं दूसरी शादी कर लूंगी ।"
उसने दूसरी पत्नी से कहा तो वह बोली, "माफ़ कर
दो, इस बार मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती ।
ज्यादा से ज्यादा मैं तुम्हारे दफनाने तक तुम्हारे साथ
रह सकती हूँ ।"
अब तक उसका दिल बैठ सा गया और ठंडा पड़
गया । तब एक आवाज़ आई, "मैं तुम्हारे साथ चलने
को तैयार हूँ । तुम जहाँ जाओगे मैं तुम्हारे साथ चलूंगी ।"
उस आदमी ने जब देखा तो वह उसकी पहली
पत्नी थी । वह बहुत बीमार सी हो गयी थी खाने
पीने के अभाव में ।
वह आदमी पश्चाताप के आंसूं के साथ बोला,
"मुझे तुम्हारी अच्छी देखभाल करनी चाहिए
थी और मैं कर सकता था ।"
दरअसल हम सब की चार पत्नियां हैं जीवन में ।
1. चौथी पत्नी हमारा शरीर है ।
हम चाहें जितना सजा लें संवार लें पर जब हम
मरेंगे तो यह हमारा साथ छोड़ देगा ।
2. तीसरी पत्नी है हमारी जमा पूँजी, रुतबा ।
जब हम मरेंगे तो ये दूसरों के पास चले जायेंगे।
3. दूसरी पत्नी है हमारे दोस्त व रिश्तेदार । चाहें वे
कितने भी करीबी क्यूँ ना हों हमारे जीवन काल में
पर मरने के बाद हद से हद वे हमारे अंतिम संस्कार
तक साथ रहते हैं ।
4. पहली पत्नी हमारी आत्मा है, जो सांसारिक
मोह माया में हमेशा उपेक्षित रहती है ।
यही वह चीज़ है जो हमारे साथ रहती है जहाँ भी
हम जाएँ.......कुछ देना है तो इसे दो.... देखभाल
करनी है तो इसकी करो.... प्यार करना है तो इससे
करो...
मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए..
पर वक्त बीत रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
'रिश्वत' भी नही लेते...
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢



─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🔸पति की आवश्यकता क्यों ?🔸

एक महिला एक मनोचिकित्सक के पास गई और उससे बोली कि
"मैं शादी नहीं करना चाहती.. मैं शिक्षित, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हूं.. मुझे पति की जरूरत नहीं है.. फिर भी मेरे माता-पिता मुझसे शादी करने के लिए कह रहे हैं... आप सुझाव दीजिए कि मैं क्या करूं?"

मनोचिकित्सक ने उत्तर दिया:-
"आप निस्संदेह अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करोगी.. लेकिन किसी दिन अनिवार्य रूप से जिस तरह से आप चाहती हैं वैसे नहीं हो पाया या कुछ कुछ गलत हो जाएगा अथवा कभी-कभी आप असफल हो जाएंगी या फ़िर कभी-कभी आपकी योजनाएं फेल हो जायेंगी या आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होंगी.. उस समय आप किसे दोष देंगी ?.. क्या आप खुद को दोषी मानेंगी ?”

महिला:- "नहीं.. हरगिज़ नहीं...!!!"

मनोचिकित्सक:- "बस इसीलिए भी आपको एक पति की आवश्यकता है. ताकि जब भी आपका मूड खराब हो... तब आप सारा दोष अपने पति को देकर अपना मन हल्का कर सकें......।"पति से पुरा परिवार बनता है मातृत्व सुख और ममत्व जागता है बच्चे और भावी नई पीढी का सर्जन होता है
ऐक संसारिक प्रक्रिया पुरी होती है 🙏🏻🙏🏻
एक समय बाद रूप, यौवन, सुन्दरता, लावण्य सब ढल जायेगा उस समय तुम्हारा पति और परिवार ही काम आयेगा
संसार मे भुखे भेडियो से तुम्हारी रक्षा करेगा और दुनियाभर की सुख सुविधा तुम्हारे चरणौ मे अर्पित करेगा मां पिता के बाद पति,बेटा,बेटी ही एक ऐसा रिश्ता है जिस पर सम्पूर्ण विश्वास किया जा सकता है

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷::::::::::उसकी "typing..." पर, खुशी से काँपती मेरी उँगलियाँ.. इश्क़ है..❤️

उसकी "New profile pic" को.. मिनटों तक.. एकटक झाँकती पलकों की पंखुड़ियाँ.. इश्क़ है..

गुफ्तगू करने की.. अनगिनत ख्वाहिशों के बीच..
"online" होकर भी चीखती खामोशियाँ.. इश्क़ है..

जरा सी आहट पे.. फोन पकड़ कर बैठ जाना..
वो "notification" की टनटनाती घंटियाँ.. इश्क़ है..

कैसे हो? पूछने पर.. "i am fine" बताना
लिख कर मिटाना.. मिटा कर छिपाना,
वो "draft" में बेबस पड़ी अनकही अर्जियाँ .. इश्क़ है..

अनंत तक चलने वाली "conver" में..
"Hmm" और "K" की तल्खियाँ.. इश्क़ है..

कितने ही "busy" क्यों ना हों ...
बस इक बार.. "Last seen" देखने वाली बेचैनियाँ.. इश्क़ है..

हर सुबह की "gm" और देर रात की "gn " इश्क़ है

बस बेइंतहा इश्क़ है::::::::::🌷🌿🌷

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷:::::ऐसा नहीं है कि पुनः प्रेम नहीं हो सकता
ऐसा भी नहीं कि कोई प्रेम करने वाला नहीं मिलेगा ऐसा भी नहीं कि कोई तुमसा ना मिलेगा
सब हो सकता है पुनः
परंतु..
हृदय अटका पड़ा है तुममें
जिसे कोई और चाहिए ही नहीं
जिसे तुमसे अच्छा कोई दिखता नहीं

खैर.!
ये बात अलग है कि प्राप्त तो मुझे तुम भी नहीं:::::🌷🌿🌷

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning to all of you

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning to all

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

🌷🌿🌷:::::ईश्वर ने अगर विस्मित करने की क्षमता न दी होती तो इंसान तो पागल हो जाता,सोचिए किसी बहुत अपने का हमारी जिंदगी से अचानक हमेशा के लिए चलें जाने के बाद हम समय के साथ उसे विस्मित करते जाते हैं,अगर नहीं कर पाते तो जीना कितना मुश्किल हो जाता:::::🌿🌷🌷

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢


Good morning

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

अपने जीवन की तुलना
किसी के साथ नहीं करनी चाहिए..!
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं जब जिसका वक्त आता है तो चमकता है!!

GOOD MORNING 🌅
HAVE A GREAT DAY 🦋

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते है,
तो वक़्त मत बर्बाद करें,

क्योकिं वो वक़्त ही है जिससे जिंदगी बनी होती है ।।

🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

Good morning

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

सफ़लता की राह में बहुत गलतियाँ तो होगी।
लेकिन गलतियों को देखकर रुक जाना अलग बात है!
और उनसे सीखकर निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात!!


#motivation

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

इश्क़ भी तुम
दवा भी तुम
दर्द भी तुम
हया भी तुम
अक्स में मेरे तुम ही तुम

जफा तुम
वफ़ा भी तुम
जमीं तुम
आसमां तुम
मेरे तो दोनो जहां तुम

तुम से ये जहां रोशन
तुम हो इस दिल की धड़कन
तुम आंखों में आता ख्वाब हो
तुम मेरा अभिमान हो
मुझको महकाए वो एहसास तुम

तुम से ये चांद सितारे
तुम से सारे नजारे
तुम जैसे कोयल का राग
तुम शीतल जल की धार
मुझको मिल जाए वो पहचान तुम

"मीनाक्षी पाठक"©️®️

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
🅟🅞🅢🅘🅣🅘🅥🅔 🅣🅗🅞🅤🅖🅗🅣🅢, 🅟🅞🅔🅜🅢 🅐🅝🅓 🅢🅣🅞🅡🅘🅔🅢

जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,,

यह भी देखना चाहिए कि कौन साथ है और हम किसके साथ है ...!!!

जुड़ना बड़ी बात नहीं जुड़े रहना बहुत बड़ी बात है ।।

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

─❀⊰╯ join 🔻 @hindi_manch @anand_bhav @smile8086
╨──────────────────━❥
2024/06/11 03:12:00
Back to Top
HTML Embed Code: